

युवा मंच के तहत 2 जनवरी को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
नव वर्ष के आगमन पर एवं कड़ाके की सर्दी को देखते हुऐ। युवा मंच कालांवाली द्वारा दो जनवरी को लोगों को आपस में मिलाते हुऐ आशीर्वाद दिया जाऐगा। मंच के अध्यक्ष समाजसेवी चरणदास चन्नी ने बताया कि खूंहवाला बाजार में सुबह करीब नौ बजे भाजपा महिला मंडल की नगर अध्यक्ष निर्मल देवी की अध्यक्षता मे कंबल वितरण कार्यक्रम किया जाऐगाl



