*यूजीसी के विरोध में सीएसए के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन काला झण्डा दिखाया फूंका पुतला*
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़!
कानपुर नगर।
बुधवार को सी एस ए के सैकड़ों छात्र यूजीसी के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधा काला झण्डा लेकर और यूजीसी का पुतला कर्पूरी छात्रावास से लेकर कंपनी बाग तक पैदल मार्च निकाला उसके बाद पुतला दहन किया। प्रदर्शन में लगभग पांच सौ छात्र छात्राएं शामिल रहें। कार्यक्रम संयोजक आर्यन ठाकुर ने कहा कि यूजीसी जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए आया लेकिन अब यही यूजीसी छात्रों को जाति में बांटने का कार्य कर रहा है, छात्रनेता अभिजीत राय ने कहा कि अगर किसी के ऊपर झूठा आरोप लगाया गया और साबित होने में समय लगा या ईस बीच कोई छात्र छात्राएं डिप्रेशन में चला जाए कोई गलत कदम उठा ले तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ओबीसी समाज से आने वाले छात्र नेता अनस शाहू ने कहा कि मैं ओबीसी समाज से आता हूं लेकिन ईस काले कानून का विरोध करता हूं ये यूजीसी हमें बांट नहीं सकती सभी को समान अधिकार मिलना चाहिये। छात्रनेता अंशुमान ने कहा कि अब लगता है कि हमारा सवर्ण होना ही गुनाह हो गया है। पूरा सीएसए यूजीसी मुर्दाबाद यूजीसी रिलबैक के नारों से गूंज उठा छात्राएं भी इसका पुरजोर विरोध कर रहीं हैं।
छात्र जितेंद्र ने बोला कि अगर ये काला कानून वापस नहीं होता है तो हम सभी छात्र लोकसभा और विधासभा का घेराव करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सभी छात्र व छात्राएं एक सूर में बोलें की हमारे कैंपस में जातिवाद नहीं चलेगा हम सभी समरसता के भाव से रहते हैं और एक थाली में बैठ के खाने का कार्य करते हैं। ईस कार्यक्रम के दौरान शिवमवेद मिश्रा, अभिषेक ठाकुर (hbtu) कुशाग्र मिश्रा, विपुल द्विवेदी, अमितेश, जतिन कुमार, शुभम, प्रखर पाल, शिवम तिवारी पी एच डी रुद्राक्ष, ट्विंकल कुमारी , प्रियम तिवारी, स्वर्णिम त्रिपाठी, रिद्धि शर्मा, वर्षा यादव, निधि शर्मा , आंशिक सिंह, अदिति सिंह, अलीशा चटर्जी, गौरव गौड़, आर्यन मिश्रा, निखिल सिंह, नीलेश समेत,गणेश उपाध्याय, वंश, करीब पांच सौ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहीं।
शहर में कहीं पानी की लाइन कहीं सीवर की खुदाई के नाम पर पूरे शहर को खोद कर डाल दिया गया जिसके कारण प्रतिदिन लोग उसे गढ़ों में गरकर चोटिल हो रहे हैं
28/01/2026
खारड़ा में होगा महाकुंभ सैकड़ो साधु संतों का होगा संगम 30हजार लोगों के लिए बनेगी महा प्रसादी आम बैठक में चर्चा।
28/01/2026
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तकनीकी खामियों को दूर किया जाना जरूरी: एडीसी वीरेंद्र सहरावत
28/01/2026
ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर हजारो के सख्या मे ग्रामीणों ने रेल रोको अभियान चलाया। जिस मे लोगो को मिली सफलता
28/01/2026
धनबाद : नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही धनबाद जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत तैयारी पूरी कर ली है।
28/01/2026
घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
28/01/2026
हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन
28/01/2026
चोरों ने सेंधमारी कर अमर ज्वेलर्स से लाखों की लूट की, पुलिस कर रही है छानबीन
28/01/2026
वार्ड नंबर 11 व 12 को जोड़ने वाला नवनिर्मित पुल हुआ क्षतिग्रस्त
28/01/2026
*पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम ठाकुरदिया कला के स्कूल विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए ‘बच्चों की दुनिया’ नामक पत्रिका का प्रकाशन किया।**
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!