A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी को मिला राज्य स्तरीय “कायाकल्प अवार्ड”, पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान

कुचामन सिटी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी ने राज्य स्तरीय कायाकल्प असेसमेंट में पूरे राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह सम्मान अस्पताल द्वारा स्वच्छता, गुणवत्ता, रोग नियंत्रण, और मरीज सेवा प्रबंधन जैसे विभिन्न मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।अस्पताल का राज्य स्तरीय कायाकल्प मूल्यांकन विगत दिनों राज्य स्तर की मूल्यांकन टीम द्वारा किया गया था। निर्धारित सभी मानकों पर खरा उतरते हुए चिकित्सालय को राज्य स्तरीय रनर-अप घोषित किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शकील अहमद राव एवं डॉ. बी.एस. ढाका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवार्ड पूरे कुचामन शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अस्पताल के समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों के समर्पण और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी जी के सहयोग से कुचामन डीडवाना जिले के प्रथम जिला अस्पताल को यह अवार्ड मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।डॉ. राव ने विशेष रूप से अस्पताल के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. गुप्ता के अथक प्रयासों को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही कायाकल्प कार्यक्रम को सुदृढ़ रूप से क्रियान्वित किया गया, जिसका प्रतिफल आज हमें इस रूप में प्राप्त हुआ है।उन्होंने सभी स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी सेवा भावना के साथ कार्य करते हुए मरीजों को सर्वोत्तम सुविधा प्रदान की जाएगी। विदित हो कि कायाकल्प पुरस्कार, भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला एक पुरस्कार है. यह पुरस्कार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!