A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

रातों-रात खेत से उड़ाए 70 किलो लोहे के एंगल-पुलिस ने कबाड़ी सहित 3चोरो को दबोचा ₹32,500का मशरुका बरामद

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 09 सितम्बर 2025/सरसींवा//थाना सरसींवा पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए खेत से चोरी हुए 70 नग लोहे के एंगल समेत नगदी रकम, साइकिल और आरी ब्लेड सहित कुल ₹32,500 का मशरूका बरामद कर लिया। मामले में कबाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी तेजराम जायसवाल (62 वर्ष), निवासी हसौद, थाना हसौद, जिला शक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम बछौरडीह स्थित खेत के चारों तरफ लगे 250 लोहे के एंगल में से 70 नग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।

रिपोर्ट पर थाना सरसींवा में अपराध क्रमांक 277/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बी.एन.एस के तहत 08 सितम्बर 2025 को प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान आसपास के ग्रामीणों, कबाड़ व्यवसायियों से पूछताछ व दुकानों की जांच पर ग्राम जोरापाली के कबाड़ी हेतराम बंजारे के पास 40 नग लोहे के एंगल बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर हेतराम ने खुलासा किया कि दीपक रात्रे एवं उपलाल यादव (दोनों निवासी साल्हेओना) ने ही एंगल लाकर बेचे हैं।

दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने हेतराम बंजारे से 40 नग, दीपक रात्रे एवं उपलाल यादव से 15-15 नग लोहे के एंगल, बिक्री की नगदी रकम ₹500-₹500, घटना में प्रयुक्त पुरानी साइकिल तथा आरी ब्लेड मिलाकर कुल ₹32,500 का मशरूका बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी हेतराम बंजारे (43 वर्ष), दीपक रात्रे एवं उपलाल यादव (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!