

डीडवाना-कुचामन, भारत के लौहपुरुष, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं राष्ट्र की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर एकता मार्च का आयोजन किया जायेगा।
आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर एकता मार्च के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रात:7.00 बजे पं. दीनदयाल सर्किल (राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल चौराहा) से पंडित बच्छराज स्कूल तक एकता मार्च आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एकता मार्च में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि,विद्यालयों व कॉलेज के विद्यार्थी,एनएसएस व एनसीसी के कैडेट सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल होंगे।
इस दौरान बैठक में पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







