रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस जवानों ने बदनावर मे फ्लैग मार्च निकाला
रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस जवानों ने बदनावर मे फ्लैग मार्च निकाला बदनावर! केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की बी/107 बटालियन के नेतृत्व में दिनाक 27/05/2025 से 01/06/2025 तक जिला धार (मध्य प्रदेश के सभी थानों में जाकर परिचय अभ्यास कराया जा रहा है। श्री अभिषेक कुमार यादव (सहा० कमा०) के द्वारा यह जानकारी दी गई है। कि इस दौरान प्लाटून में राजपत्रित अधिकारी 01 अधिनस्थ अधिकारी 12 अन्य सैनिक 28 कुल 41 उपस्थित है। सरकार द्वारा रैपिड एक्सन फोर्स का गठन करने का उददेश्य दंगा या दंगों जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिया किया गया है जो कि कम से कम समय में दंगे वाली जगह पर पहुंचकर परिस्थितियों को देखते हुए परिस्थिति के अनुरूप कार्य करके परिस्थितियों से निपटा जा सके। इसलिए रैपिड एक्सन फोर्स की 01 कम्पनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवाचन के लिए रैपिड एक्शन फोर्स का गठन दिनाक 07/10/1992 को किया जाकर देश मे तैनात किया जाता है ताकि किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तुरन्त पहुंचा जा सके। रैपिड एक्सन फोस की 16 बटालियन भारत के विभिन्न प्रदेशो के अलग-अलग जिलों में तैनात है वर्तमान में 107 बटालियन रैपिड एक्सन फोर्स को जिला रायसेन मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किया गया है। रैपिड एक्सन फोर्स के इस परिचत अभ्यास के आयोजन की जानकारी देते हुए श्री अभिषेक कुमार यादव भोगोलिक सामाजिक धार्मिक एंव राजनैतिक इत्यादि जानकारिया एकत्रित करने तथा क्षेत्र की जनसंख्या साक्षरता दर (सहा० कमा०) ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान थाना बदनावर आसामाजिक तत्वो सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील ईलाकों एवं बलवाईयो दंगाईयों की सूचि तैयार की जायेगी तथा भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर जिला धार (मध्य प्रदेश) मे किस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया जाये आदि सभी का गहन अध्ययन किया जायेगा। आज बल के जवानों द्वारा थाना.. बदनावर का क्षेत्रीय परिचय अभ्यास किया गया जिसके दौरान संवेदनशील ईलाको में फ्लैग मार्च किया गया। इस परिचय अभ्यास का उदय परिचय अभ्यास विकासमा एवं पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाये रखना विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना है जिससे आमजन मानस में प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास बना रहे। द्रुत कार्य बल (RAF) के कार्य करने की प्राथमिक तथा द्वितीय टास्क होते हैं। 107 बटालियन की प्लाटून अभिन्न अंग है। जिसको रैपिड एक्शन फोर्स के नाम से जाना जाता है बी/107 बटालियन के प्लाटून के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों समाज सेवी संगठनो व जीवन रक्षक संस्थानो की जानकारी प्राप्त की जायेगी एंव सभी क्षेत्रों का मानचित्र भी बनाया जायेगा। जिसका उददेश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुँचने में सुविधा हो।
धमतरी- कलेक्टर अबिनाश मिश्रा पहुँचे ग्रामीणों के बीच
26/09/2025
धमतरी-नगरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा..बस पलटने से 3 गंभीर रूप से घायल, और एक 3 साल के बच्ची की मौत
25/09/2025
धमतरी। नगरी- दिनांक 25 सितंबर 2025/ जिले में सड़क हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार दोपहर धमतरी-नगरी मार्ग पर केरेगांव थाना क्षेत्र के खड़ादाह मोड़ के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीआरडी कंपनी की यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 2872) धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। बस में
25/09/2025
धमतरी-नगरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा..बस पलटने से 3 गंभीर रूप से घायल,एवं एक 3 साल के बच्ची की मौत
25/09/2025
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने बांके बिहारी मंदिर में की पूजा अर्चना
25/09/2025
लखनऊ के कैंट इलाके में दिखा तेंदुआ
25/09/2025
फसल बीमा कंपनी ने किसानों से किया धोखा
25/09/2025
हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तलवार की जब्त
25/09/2025
हत्या के अज्ञात प्रकरण का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
25/09/2025
नागपुर- इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को 16 कोच के साथ चलाने की योजना फिलहाल टल गई है
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!