
रैयत विस्थापित मोर्चा ने दिया महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। एनके महाप्रबंधक कार्यालय डकरा के समक्ष एकदिवसीय धरना रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया के द्वारा शुक्रवार को 24 सूत्री मांग को लेकर दिया गया। धरना की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता और संचालन राम लखन गंझू ने किया। धरना को रंथू उरांव,जगरनाथ महतो,अमृत भोगता, देवपाल मुंडा,कन्हाई पासी, मुकद्दर लोहरा,मुखिया दीपमाला कुमारी,प्रभाकर गंझू, सुनील यादव, श्याम जी महतो,शिवनारायण लोहरा, जगदीश गंझू, सोनू गंझू, आनंद तुरी, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। 24 सूत्री मांगों में एनके के सभी परियोजनाओं में खनन हो चुके जमीन का समतलीकरण कर रैयत को वापस करने, जेहली टांड़, बिश्रामपुर, बड़की टांड़ में हो रहे भू धसान को देखते हुए सभी रैयतों को एक साथ विस्थापित व पुनर्वास करने, बिश्रामपुर के रैयत को लंबित नौकरी और मुआवजा का भुगतान अविलंब करने, पुरनाडीह के सभी कामगार को संडे और पीएचडी देने, डकरा परियोजना से विस्थापित गांव में बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था दुरुस्त करने, जामुन दोहर से हटाए गए घरों के लिए प्रति व्यक्ति तीन डिसमिल जमीन देने, पुरनाडीह में विवाह मंडप, डीप बोरिंग और सामुदायिक भवन का निर्माण करने, स्थानीय लोगों को रोजगार देने, सड़क, पानी स्वास्थ्य की व्यवस्था ,बागी टोंगरी पुनर्वास स्थल पर समतलीकरण कर प्लाट आवंटन करने,सहित नौकरी मुआवजा, पुनर्वास रोजगार सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कई मांग शामिल है । धरना को संबोधित करते हुए एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि जल, जंगल, जमीन हमारा है, यदि हमारी मांगों को सुना नहीं गया तो पूरे कोयलांचल क्षेत्र में आंदोलन कर खदान बंदी का काम किया जाएगा। प्रबंधन को किसी भी कीमत पर खनन के लिए जमीन नहीं दी जाएगी।धरना के बाद एनके कार्मिक अधिकारी को 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर जालिम सिंह,विनय खलखो, नरेश गंझू, शशि मुंडा,प्रकाश महतो, राजेंद्र उरांव, रामेश्वर भोगता, दामोदर गंझू, उमेश लोहरा,सूरज लोहरा,विनय उरांव,मनोज गंझू, प्रभु गंझु ,आजाद अंसारी,जयराम गंझू, सुनीता देवी,फूलों देवी,ललिता देवी,नीलेश गंझू, मिलु गंझू, बालेश्वर गंझू, बीरू सिंह, राजकुमार सिंह,सूरज तुरी,मुरारी मेहता,श्याम सुंदर यादव, मरांडी गंझु,दिलेश्वर यादब,दशरथ तुरी,मनोज मुंडा,किसुन गंझू,सरिता देवी, बसन्ती देवी,रुक्मणि देवी,अंजली देवी,सरस्वती देवी, रेशमा देवी,पार्वती कुमारी,मुनिया देवी,सहित सैकड़ो की संख्या में मोर्चा के महिला पुरुष उपस्थित थे।