A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

लीजेंड्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर टिम का कब्ज़ा *

लीजेंड्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर टिम का कब्ज़ा *

*लीजेंड्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर टिम का कब्ज़ा *

तिलक राम पटेल संपादक वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार

पिथौरा- पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित डियूज़ बाल लीजेंट्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर ने स्काई राइडर को हराकर जीत दर्ज की।मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक डा संपत अग्रवाल ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियो को संबोधित करते हुवे विधायक श्री अग्रवाल ने कहा की खेल के लिये उमर मायने नहीं रखती जोश उमंग और लगन होना चाहिये।ऐसे आयोजन के लिये आयोजन समिति बधाई की पात्र है जिसमे अधिकतर खिलाड़ी 40 वर्षों से अधिक उम्र के है और पूरी ऊर्जा के साथ यहाँ मैदान में दिख रहे है।

 

20/20 ओवरों के इस रोमांचक नाईट मैच में सभी की नजरे टिकी हुई थी स्काई राईडर की टिम ने ट्रास जीत कर बॉलिंग का निर्णय लिया था ।जिसके बाद 20 ओवरों में स्वप्निल ग्लेडिएटर कि टिम ने 9 विकेट गवा कर 137 रन बना जीत के लिये 138 रन का लक्ष्य दिया था पर स्काई राइडर की टिम ने 20 ओवर में 7 विकेट गवा कर 131 रन ही बना पाये और 6 रनों से स्वप्निल ग्लेडियेटर की टिम ने जीत अपने नाम दर्ज कर ली।स्वप्निल ग्लेडियेटर के कप्तान स्वप्निल तिवारी ने कहा की यह जीत हमारे सभी खिलाड़ियो के कठिन परिश्रम की जीत है पूरी टिम भावना के साथ साथ पहले से तैयार की गई रणनीति के साथ मैदान में पूरी तैयारी के साथ हमारे खिलाड़ी उतरे थे जिसका परिणाम हमारी टिम को मिला है।

मैच के मेन ऑफ़ दा मैच रविंदर आज़मानी रहे। जीत की ट्राफ़ी लेकर घंटों तक मैदान में विजयी टिम के कप्तान स्वप्निल तिवारी संदीप अग्रवाल उमेश वर्मा रमेश श्रीवास्तव रविंदर आज़मानी जय प्रकाश मिश्रा दुलिकेशन साहू सुमित अग्रवाल राजेश चौधरी सुनील साहू कोमल महंती गौतम साहू दिनेश कालसा दिनेश साहू जितेंद्र सोनी विजय सिदार घनश्याम नायक ने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।

 

इस अवसर में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद आयोजन समिति संयोजक मनमीत रिक्की छाबड़ा अध्यक्ष दुलिकेशन साहू लक्ष्मीकांत सोनी आकाश अग्रवाल सुधीर प्रधान, विक्की सलूजा, रामलाल पटेल, दुर्गेश सोनी, अविनाश मित्तल, सुरेश ठाकुर पोलेश मिश्रा, भीमा, अविनाश पटेल, चिरंजीवी सिन्हा, सुनील यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!