
यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए गया पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में, खासतौर पर ए0पी0आर0 मौल के सामने के मोड़ को चिन्हित किया गया था। जहाँ अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। यह मोड़ विभिन्न दिशाओं से आने वाली सड़कों का संगम स्थल है, जिससे यहाँ वाहनों का भार अधिक रहता है। चुकी यहाँ ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए कोई स्थायी पोस्ट नहीं थी, जिससे गर्मी और बरसात के मौसम में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस कमी को दूर करने एवं यातायात सुविधा बेहतर करने के लिए आज दिनांक 12.09.2025 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नये ट्रैफिक पोस्ट का उद्धाघटन किया गया। इस पोस्ट के बनने से ए0पी0आर0 मोड़ पर बेहतर तरीके से यातायात को संधारित किया जा सकेगा।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़