A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

वाराणसी::फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पति ने लाश नीचे उतारकर पुलिस को दी सूचना, एक महीने पहले आई थी तलाक की नोटिस

वाराणसी::फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पति ने लाश नीचे उतारकर पुलिस को दी सूचना, एक महीने पहले आई थी तलाक की नोटिस

वाराणसी::फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पति ने लाश नीचे उतारकर पुलिस को दी सूचना, एक महीने पहले आई थी तलाक की नोटिस

चन्दौली जिला, ब्यूरो। वाराणसी जिला मडुवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर तुलसीपुर कॉलोनी में शुक्रवार को सोनी सिंह (26) वर्ष नामक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पति चंदन ने 112 नंबर पर सूचना दिया। सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, फॉरेंसिक टीम व मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

 

चंदन मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं और वाराणसी में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। आदर्श नगर में मकान बनवाकर रहते हैं। पति चंदन ने बताया कि मैं छठ का व्रत था और सुबह छठ पूजा करने के बाद पड़ोसी के यहां प्रसाद देने चला गया वापस आया तो पहली मंजिल पर देखा कि मेरी पत्नी सोनी पंखे के सहारे दुपट्टा बांधकर फांसी पर लटकी हुई थी।

 

चंदन के अनुसार, उन्होंने हाथ से सोनी को उठाकर दुपट्टे को कटवा कर और डेड बॉडी को नीचे उतारकर 112 नंबर पर सूचना दी। जिस पर फॉरेंसिक टीम, एसीपी रोहनिया व कस्बा चौकी प्रभारी अमित सिंह व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। चंदन ने बताया कि 2021 में सोनी से मेरी शादी हाजीपुर (बिहार) में एक मंदिर में हुई थी।

 

लगभग पांच महीने से वाराणसी कोर्ट में मैंने तलाक का मुकदमा किया हुआ था जिसकी नोटिस 14 अक्टूबर को आई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतका सोनी के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दे दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!