A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के मा.सभापति श्री सुरेंद्र चौधरी जी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक संपन्न* से मांगा स्पष्टीकरण, किया तलब* आगरा.17.05.2025.आज उ०प्र० विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की बैठक मा.सभापति श्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में समिति के मा. सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री किरण पाल कश्यप जी,श्री उमेश द्विवेदी तथा श्री हंसराज विश्वकर्मा जी की गरिमामई उपस्थिति में सर्किट हाउस में जनपद आगरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम मा.सभापति व सदस्यगणों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई, प्रथम सत्र में जनपद फिरोजाबाद व मैनपुरी की बैठक संपन्न हुई तत्पश्चात जनपद आगरा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात से अब तक मा.सांसदों एवं विधानमंडल के सदस्यों द्वारा भेजे गए कुल प्राप्त पत्र, निस्तारित तथा अवशेष पत्रों पर की गई कार्यवाही संबंधी विस्तार से जानकारी तलब की। निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों की शिलापट्टिका में मा. जनप्रतिनिधियों के नामों को अंकित करें तथा प्रत्येक कार्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए विभिन्न शिकायतों, सिफारिशों के पत्रों का रजिस्टर बनाकर पत्रों के पत्रांक सहित किस तिथि को प्राप्त किया, संबंधित कार्य में क्या कार्यवाही की गई से जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराने तक की कार्यवाही पंजीकृत करें,शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, सभापति महोदय ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, शिक्षा, लोकनिर्माण, नगर विकास विभाग आदि को विशेष निर्देश दिए कि इन विभागों से सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त होती हैं उपरोक्त विभागों द्वारा जनप्रतिनिधियों के पत्रों का रिकॉर्ड अवश्य रखा जाए। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि पात्रों को आवास अवश्य मिले। सर्वे के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए। सभापति महोदय ने कड़े निर्देश दिए कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुई निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा कृत कार्यवाही से माननीय को अवगत भी कराया जाए। जनपद आगरा की समीक्षा में सभापति महोदय ने सर्व प्रथम उपस्थिति अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया जिसमें पाया कि लोकनिर्माण विभाग से मुख्य अभियंता के स्थान पर अधिशासी अभियंता की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति दरl

Back to top button
error: Content is protected !!