
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 10 सितम्बर 2025/सारंगढ़(विशालपुर)//जिले के प्रभारी सचिव सह आबकारी विभाग की आयुक्त आर. संगीता के निर्देश पर आबकारी विभाग की सारंगढ़ वृत्त टीम ने विशालपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने कृष्ण कुमार टंडन को उसके ही मकान में कच्ची महुआ शराब बनाते और प्लास्टिक पन्नियों में पैक करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।आबकारी अधिकारियों ने आरोपी के आधिपत्य के मकान की तलाशी में तीन बड़े प्लास्टिक पन्नियों में 10-10 लीटर, दो सफेद प्लास्टिक डिब्बों में 15-15 लीटर — इस प्रकार कुल 60 लीटर महुआ शराब बरामद की। इसके साथ ही 33 प्लास्टिक बोरियों में पैक मदिरा बनाने योग्य 660 किलोग्राम महुआ लाहन भी मिला। बरामद शराब की कीमत 12 हज़ार तथा लाहन की कीमत 33 हज़ार आँकी गई — कुल ज़ब्ती का बाज़ार मूल्य 45 हज़ार रुपये रहा।बरामद कच्ची महुआ शराब को गवाहों के समक्ष मौके पर परीक्षण कर कब्ज़े में लिया गया। लाहन को संधारण व परिवहन योग्य नहीं पाए जाने पर उसका नमूना लेकर शेष को नष्ट कर दिया गया। आरोपी कृष्ण कुमार टंडन के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(1)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। न्यायालय में आरोपी को पेश करने की तैयारी जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद कुमार वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, रामेश्वर राठिया, लोकनाथ साहू एवं मुख्य आरक्षक राजेंद्र खांडे का सराहनीय योगदान रहा।