
जयपुर : 30 अक्टूबर 2025 : राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में शहरी सेवा शिविर-2025 के फॉलोअप कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह फॉलोअप कैंप 3 नवम्बर (सोमवार) से 7 नवम्बर (शुक्रवार) तक आयोजित किए जाएंगे।
राज्य में 17 सितम्बर से प्रारंभ हुए शहरी सेवा शिविर-2025 का समापन 17 अक्टूबर को हुआ था। इन शिविरों में नगर निकाय क्षेत्रों में नागरिकों से प्राप्त विभिन्न आवेदनों एवं प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन फॉलोअप कैंपों में जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो चुका है, उनमें शिविर अवधि में निर्धारित छूट/शिथिलता के अनुसार राशि जमा कर निस्तारण किया जाएगा तथा जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें शिविर अवधि में दी गई छूट/शिथिलता के अनुसार मांग पत्र जारी कर राशि जमा कर निस्तारण किया जाएगा । प्रशासन द्वारा फॉलोअप शिविर के पश्चात किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।





