
+++ वंदेभारतलाइवटीव न्युज, गौरेला पेन्ड्रारोड +++++
मंगलवार 16 सितंबर 2025-: गायत्री परिवार डिवाइन ग्रुप गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के तत्वावधान में शुक्रवार 11 सितंबर 2025 को गौरेला पेन्ड्रारोड ब्लॉक के ग्राम कोरजा के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में विशाल नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चों उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशाल नशा मुक्ति कार्यक्रम में गायत्री परिवार जिला संयोजक कंचनसिंह ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति के ही नहीं बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के लिए भी नुकसानदायक होता है। उन्होनें कहा कि समाज में बढ़ते हुए अपराध, चोरी, डकैती, पारिवारिक विवाद, सड़क दुर्घटना आदि समस्याओं का मूल कारण नशा भी है। नशा के चंगुल मे सबसे ज्यादा हमारे देश के युवा वर्ग फंसते हैं। इस अवसर पर संरक्षक मथुरा सोनी जी ने नशे को एक प्रकार से दलदल बताते हुए संकल्प शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। संरक्षक मथुरा सोनी जी ने ” इतने भी ना बनो नादान,नशे से होता है सबका नुकसान ” वाक्यों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश बलभद्र जी ने अपने गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया। जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू जी ने भी व्यक्तित्व विकास पर अपने विचारों को बच्चों के साथ साझा करते हुए कहा कि अनुशासन मेहनत निष्ठा ही मनुष्य जीवन की सफलता का मूल आधार होता है। कार्यक्रम के इस अवसर पर संस्था के जिला संयोजक कंचनसिंह, प्रांत सहसंयोजक ओमप्रकाश बलभद्र, जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू, मंडल संरक्षक मथुरा सोनी, जिला सदस्य तथा ग्राम पंचायत कोरजा के पंच सरिता राठौर, आरती सोनी, नेमसाय राठौर, संरक्षक निशा वर्मा, हरप्रसाद पाल, सदस्य चंद्रिका वर्मा, रामदुलारे राठौर, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कोरजा के प्राचार्य, शिक्षकगण, और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, ग्रामवासी उपस्थित रहे।