


सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया राजनीति की व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न श्रीमद्भागवत कथाओं में सम्मिलित होकर न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा ग्रहण कर रहे हैं, बल्कि लोक-कल्याण के कार्यों को भी भक्ति मार्ग से जोड़ रहे हैं।
अपने प्रवास के दौरान विधायक लारिया उदयपुरा तिवारी पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्रद्धाभाव से श्रीमद्भागवत कथा श्रवण की। इस पावन अवसर पर उन्होंने धर्म और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए गंगाधाम के समीप सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 2.50 लाख रुपये का स्वीकृति पत्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थल सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना के केंद्र होते हैं, जहाँ सामुदायिक सुविधाओं का होना आवश्यक है। विधायक लारिया ने ग्राम भैंसा और जिंदा बामोरा में आयोजित कथा पांडालों में पहुँचकर व्यास पीठ का पूजन किया। जिंदा बामोरा में कथा व्यास पंडित अनुराग पाठक के मुखारविंद से प्रवाहित हो रही ज्ञान गंगा का उन्होंने रसास्वादन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ बैठकर कथा श्रवण की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।





