A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

श्री सिद्ध कालसेन बाबा का मेला का आयोजन

⁸बदायूं जिले के तहसील बिसौली के ग्राम रहरिया में बड़े धूमधाम से गति वर्ष की भांति श्री सिद्ध काल सेन बाबा के मेले का आयोजन दिनांक 3/4/2025 शुभारभ किया जा रहा है। दिनांक 6/4/2025 तक मेला लगेगा। मेला इस समय लगातार चल रहा है और बड़े दूर दूर से लोग अपने अपने वाहनों ओर ट्रैक्टर ट्राली से अपने-अपने बच्चों का मुंडन कराने के लिए आ रहे हैं। श्री सिद्ध कालसेन बाबा के मंदिर पर 84 गांव का मेला लगता है और सभी लोग अपने-अपने बच्चों का मुंडन करवाते हैं प्राचीन समय से यह परंपरा चली आ रही है कालसेन बाबा के मंदिर पर बच्चों के मुंडन प्राचीन समय से ही होते चले आ रहे हैं। कालसेन बाबा के मंदिर पर सभी भक्तगण भगवान का प्रसाद चढ़कर अपनी मुराद पूरी करते हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!