
आज दिनांक 25मई 2025को साहू काम्प्लेक्स खैरात अहमद रोड दवा मंडी आज़ाद पार्क के निकट गया जी मे संजीवनी वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि AWPL कौशल कुमार सिंह ब्लैक डायमंड जी के द्वारा फीता काटकर किया गयाl इनके साथ AWPL डायमंड खान इमरोज तथा अमिताभ कुमार भी उपस्थित थे l स्थानीय सेंटर से जुड़े AWPL बमबम जी, स्वेता देवी, इंदु देवी, रूबी भदानी, जूही कुमारी, सुनंदा देवी, सविता देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l मुख्य अतिथि के द्वारा आयुर्वेद अपनाने तथा स्वास्थ्य और पैसा दोनों बचाये इसपर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़