
ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना – शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर मकराना में बुधवार को सुबह 09.15 बजे विश्वकर्मा पूजन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया! विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय उप प्रधान कैलाश चन्द जाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पंडित निशांत दाधीच के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के मुख्य यजमान जानकीलाल जी जांगिड़ ( बोरावड़ वाले ) के द्वारा औजारों की पूजा अर्चना की गई और भगवान विश्वकर्मा जी की आरती की गई यह सभी कार्यक्रम होने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया इसी कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक मकराना के अधिकारी सुशील जांगिड़ व मुख्य यजमान जानकीलाल जांगिड़ का भी साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला डीडवाना कुचामन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता जांगिड़,विश्वकर्मा महिला मण्डल मकराना की अध्यक्ष प्रेमलता डेरोलिया, रामकुमार जाला, ओमप्रकाश रोहिलीवाल, प्रमोद डेरोलिया, ललित जांगिड़,देवराज जांगिड़, उमाशंकर जांगिड़, अशोक जांगिड़, राजकुमार पंवार, वेदप्रकाश जांगिड़, पूनम चन्द जांगिड़, आंनदी जांगिड़, हेमलता जांगिड़ सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे