A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

समिति पर आई खाद, पुलिस की मौजदूगी में हुआ वितरण

  • बर्डपुर। सहकारी समिति बर्डपुर पर डीएपी होने की जानकारी के बाद सुबह दुकान खुलने के पहले ही बाहर सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गई। किसानों की भीड़ और वितरण में होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया।
    जनपद में खाद का संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां देखो किसानों की लंबी कतार लग रही है। खाद के लिए किसान रात भर जाग रहा है, जिस दुकान पर खाद उपलब्ध होने की जानकारी मिलती है वहां किसानों की लाइन लग जा रही है। प्रशासन खाद की सावधानी पूर्वक बिक्री कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद न होने से किसानों की परेशानी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को सहकारी समिति बर्डपुर पर डीएपी उपलब्ध होने की जानकारी के बाद दुकान खुलने से पहले ही आसपास के गांवों के किसान दुकान के बाहर खाद की जुगत में लाइन में लग गए थे। बाद में पुलिस की मौजूदगी वितरण शुरू किया गया, लेकिन भीड़ के कारण अव्यवस्था बनी रही। किसानों की लंबी लाइन कतार होने से किसान और पुलिस दोनों परेशान रहे। हालांकि, खाद पूरी मात्रा में न होने के कारण कुछ किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा। किसान चंद्र प्रकाश निवासी सिरसिहवा ने बताया कि सुबह से आकर लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। उसी गांव के बृजेश ने बताया कि सुबह बजे से आकर समिति पर लाइन लगाकर खड़े हैं। खाद मिलेगी या नहीं इसकी चिंता है।इस संबंध सीडीओ बलराम सिंह ने बताया कि खाद समितियों पर जा रही है। किसानों को खाद मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है।  लाइन में लगकर किसानों में वितरित हुई खाद

महदेवा बाजार। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के संचालित साधन सहकारी समिति पर पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटी गई। सुबह से ही क्षेत्र के किसान समिति पर जमा होने लगे। किसानों की भीड़ को देखते हुए सचिव को पुलिस बुलानी पड़ी। खबर लिखे जाने तक लगभग 110 किसानों को खाद वितरित की गई। प्रति किसान को दो बोरी यूरिया दी गई। साढ़े तीन बजे तक 220 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। जिन किसानों को चार, छह बोरी की जरूरत थी वे दो बोरी मिलने पर मायूस दिखे। हालांकि, कोई किसान निराश नहीं लौटा।

Back to top button
error: Content is protected !!