A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सरकार का बड़ा कदम : ग्रुप हाउसिंग लिए नए बायलॉज लागू , छोटे बिल्डरों को मिलेगा बढ़ावा

जिला संवाददाता

‘ सरकार का बड़ा कदम : ग्रुप हाउसिंग लिए नए बायलॉज लागू , छोटे बिल्डरों को मिलेगा बढ़ावा

सरकार ग्रुप हाउसिंग से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है । अब दो हजार के बजाय 1500 वर्गमीटर के भूखंड पर आवासीय मानचित्र स्वीकृत हो सकेंगे , जिससे छोटे बिल्डरों को फायदा होगा और छोटी साइटें विकसित हो सकेंगी । इससे लोग कम कीमत में मकान प्राप्त कर सकेंगे । स्वर्ण जयंती नगर , अवंतिका कॉलोनी और आवास विकास कॉलोनी जैसे क्षेत्रों के पेशेवरों को भी नए बायलॉज का लाभ मिलेगा । नए नियमों के अनुसार , डॉक्टर , अधिवक्ता , आर्किटेक्ट और सीए अपने कार्यालय और क्लीनिक खोल सकेंगे , जिनके लिए अब तक नक्शा स्वीकृत नहीं हो पाता था । इसके अलावा , नए बायलॉज के तहत बेसमेंट और अतिरिक्त मंजिलों को लेकर जो उगाही की जाती थी , उस पर भी अंकुश लगेगा । एफएआर बढ़ने से मंजिलों की संख्या में भी इजाफा होगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!