
देवसर । प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है किसानों को खाद बीज की उपलब्धता, परंपरागत खेती के साथ ही आधुनिक खेती के बारे में तकनीकी जानकारी, मिट्टी परीक्षण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जिससे किसानों की आय दुगुनी होने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने ग्राम पंचायत पोखरा एवं सरौंधा में बीज वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत पोखरा एवं सरौंधा में आदान वितरण कार्यक्रम के तहत खरीफ सीजन की फसलों के बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित राजभान बैस एसएडीओ ने किसानों को वितरित बीजों के बोने से लेकर पैदावार होने तक के तरीकों सावधानियों, उत्पन्न अन्न के फायदों के बारे में जानकारी दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने उद्बोधन में किसानों के लिए सरकार की योजनाओं आदान योजना, कृषि यंत्र वितरण, किसान सम्मान निधि, मेड बंधान, खेत तालाब आदि योजनाओं के बारे विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पात्रतानुसार लाभ लेकर स्वयं के साथ ही देश के विकास में सहभागी बने। मुख्य अतिथि ने किसानों को मोटे अन्न विशेषकर बड़े पैमाने पर रागी की खेती करने के लिए कहा साथ ही रागी की उपयोगिता तथा फायदों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने सैकड़ों किसानों को रागी, कोदो, उड़द, अरहर, के बीज का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर राज नारायण गुप्ता मण्डल अध्यक्ष जियावन, मालिकराम पनिका जनपद सदस्य, जगदीश सिंह सरपंच पोखरा, राजभान बैस एसएडीओ, रवि कुमार प्रजापति, लालजी सिंह पूर्व सरपंच, उपेंद्र नाथ शुक्ला, भगवान दास गुप्ता, संपत सिंह, नंदलाल सिंह, दीपक सिंह, गिरेंद्र द्विवेदी, शोभनाथ पत्रकार, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित राजभान बैस एसएडीओ ने किसानों को वितरित बीजों के बोने से लेकर पैदावार होने तक के तरीकों सावधानियों, उत्पन्न अन्न के फायदों के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर राज नारायण गुप्ता मण्डल अध्यक्ष जियावन, मालिकराम पनिका जनपद सदस्य, जगदीश सिंह सरपंच पोखरा, राजभान बैस एसएडीओ, रवि कुमार प्रजापति, लालजी सिंह पूर्व सरपंच, उपेंद्र नाथ शुक्ला, भगवान दास गुप्ता, संपत सिंह, नंदलाल सिंह, दीपक सिंह, गिरेंद्र द्विवेदी, शोभनाथ पत्रकार, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।


