A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

सरायपाली की सड़कों पर गूंजा ‘सुरक्षा का नारा’: NHAI-ATPL औरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने निकाली विशाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

सरायपाली की सड़कों पर गूंजा 'सुरक्षा का नारा': NHAI-ATPL औरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने निकाली विशाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

  1. *सरायपाली की सड़कों पर गूंजा ‘सुरक्षा का नारा’: NHAI-ATPL औरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने निकाली विशाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली*                                हरिता पटेल जिला रिपोर्टर महासमुंद वन्दे भारत लाइव टीवी न्युज।                                                         सड़क सुरक्षा माह 2026 के उपलक्ष्य में आज सरायपाली शहर में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।NHAI- ATPL औरंग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

इस गौरवमयी कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल सराईपाली में हुई, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय एसडीएम अनुपमा आनंद,विशिष्ट अतिथि के रूप मे एसडीओपी ललिता मेहर, टी.आई. श्री नितेश सिंह ठाकुर और बीईओ साहब श्री टीकमचंद पटेल ने मंच की शोभा बढाई और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। “रैली के शुभारंभ से पूर्व आयोजित सभा में उपस्थित सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।

रैली में आत्मानंद स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और BATPL की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस सफल आयोजन के पीछे BATPL औरंग टोलवे लिमिटेड की कोर टीम का कड़ा परिश्रम रहा। कंपनी के मैनेजर श्री पवन प्रशांत सिंह और एचआर मैनेजर श्री कौशिक रॉय ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की, वहीं सेफ्टी एक्सपर्ट श्री उमा शंकर और श्री सुखेन रॉय ने तकनीकी बारीकियों और एनएच पर होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के बारे मे बताया ।

इस रैली के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!