
रामपाल/वन्दे भारत न्यूज-भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के तत्वाधान में नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से आयोजित पहले चरण में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।
महिला कबड्डी में जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा ने पहला स्थान और मुर्तजापुर स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।
बॉयज कबड्डी में रामगढ़ रोड की टीम विजेता रही और थाना ग्राम पंचायत की टीम उपविजेता बनी।
पिहोवा के भेरिया कॉलेज में आयोजित खेल महोत्सव
खो-खो पुरुष वर्ग में संधौली ग्राम पंचायत प्रथम और मुर्तजापुर स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा।वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में थाना टीम ने 21 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि लोहार माजरा जयराम स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
महिला वॉलीबॉल में सेठ नवरंग राम लोहिया कॉलेज विजेता और सेठ हरिबख्श लोहिया जयराम कॉलेज उपविजेता रहा।
कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न वज़न वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में 57 किलो में दर्शित, 61 में करण, 65 में अभिषेक, 70 में मयंक, 74 में धर्मवीर, 79 में गुरमीत, 86 में सुशील, 97 में पोरुष और 125 किलो में सुमित प्रथम रहे।
महिला कुश्ती में 50 किलो में हरजीत, 53 में सिमरन, 55 में नेहा, 57 में निशा, 59 में हर्षा, और अन्य वर्गों में प्रकृति, आयुषी, वैष्णवी ने पहला स्थान हासिल किया।
सांसद नवीन जिंदल की पहल पर नवीन फाउंडेशन ने विजेताओं को लाखों रुपये के पुरस्कार वितरित किए।
अब दूसरे चरण में सभी विजेता टीमें आपस में मुकाबला करेंगी।




