A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

साजा विधायक ईश्वर साहु ने प्रेवेश उत्सव पर बच्चों को मिठाई खिलाकर गुलाल लगाकर प्रेवेश उत्सव मनाया गया केहका बिरनपुर

*माननीय विधायक मोहदय श्री ईश्वर साहू जी ने केहका बिरनपुर मैं छात्रों को मिठाई खिलाकर

तिलक लगाकर प्रेवेश उत्सव मनाया गया

नेमसिंह सेन साजा 8103765326

आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केहका( बिरनपुर) में माननीय विधायक श्री ईश्वर साहू जी छात्रों को मिठाई खिलाकर तिलक लगाकर नवीन छात्रों का प्रवेश उत्सव मनाया,इस कार्यक्रम में उपस्थित शक्ति केंद्र प्रभारी श्री मीनाराम सिन्हा , लुकराम साहू जी पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति प्रेमलाल साहू जी ,बाबूलाल वर्मा ,गंगा प्रसाद साहू भागवत साहू जी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रवंशी जी प्रधान पाठक श्री एस.के कन्नौजे जी एवं सभी बच्चों के पलक गण इस दौरान माननीय विधायक जी ने सभी बच्चों को उद्बोधन में कहा गुरुजनों की बात मानो और लगन से पढ़ाई करो खूब पढ़ो खूब बढ़ो हम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!