

वन मण्डल सिंगरौली के वन परिक्षेत्र गोरबी सिलफोरी में दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम संपन्न।
–—:—-:—-:—-:—-:—-:—-:—-:—-
सिंगरौली:वन मण्डल सिंगरौली के वन परिक्षेत्र गोरबी अंतर्गत ग्राम सिलफोरी में दिनांक 19 एवं 20 जनवरी 2026 को अनुभूति कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना तथा माननीय प्रधानमंत्री के मिशन लाइफ (Pro-Planet People) के अंतर्गत पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा।
दिनांक 19 जनवरी 2026 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पजरेह के 66 विद्यार्थी एवं पीएम श्री शासकीय कन्या हाई स्कूल पजरेह की 60 छात्राओं ने भाग लिया। वहीं 20 जनवरी 2026 को शासकीय हाई स्कूल अजगुढ़ के 60, शासकीय हाई स्कूल परसोहर के 46 तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय परसोहर के 20 विद्यार्थियों सहित कुल 252 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान अनुभूति प्रेरक गोरखनाथ सिंह एवं अनिल कुमार साकेत द्वारा विद्यार्थियों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को प्रकृति पथ भ्रमण, प्रकृति की पाठशाला, स्थल पर चल रही वानिकी गतिविधियों, मिशन लाइफ की अवधारणा तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े रोचक खेलों के माध्यम से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में क्विज (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह कार्यक्रम अखिल बंसल (आईएफएस), वन मण्डलाधिकारी सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन में तथा समीर रंजन मिश्रा (आईएफएस), उप वन मण्डलाधिकारी गोरबी एवं अभिषेक सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी गोरबी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रामलल्लू सिंह (भाजपा मंडल अध्यक्ष बगैया), रामजी गुर्जर (वरिष्ठ भाजपा नेता), उमेश कुमार गुर्जर (जिला मंत्री, भाजपा पिछड़ा वर्ग), लक्षन देव खैरवार (सरपंच प्रतिनिधि, सिलफोरी), दुर्योधन प्रसाद प्रजापति, रामानुज शर्मा, वन विभाग के कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण, शिक्षकगण एवं प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





