

सिंगरौली: नगर निगम के वार्ड 34 एन.टी.पी.सी विंध्यनगर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी विजय शाह विजयी हुए।
कांग्रेस पार्टी के सामने उपचुनाव में भाजपा की हार।
सिंगरौली: सिंगरौली नगर निगम के वॉर्ड क्रमांक 34 के उपचुनाव में कांग्रेस को 417 मत मिले और भाजपा को 244, जीत का अंतर173, कांग्रेस 173 मतो से बिजई हुई, वार्ड 34 एनटीपीसी विंध्यनगर।




