

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
सिगरौली जिले में महिला थाना द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 16/01/2026 को पीड़िता नेहा (परिवर्तित नाम) उम्र 10 वर्ष निवासी जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा महिला थाना में सूचना दी गई कि आरोपी आशीष कुमार शाह पिता रामकृष्ण शाह, निवासी चितरवईकला, जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा उसके साथ अश्लील कृत्य किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता आरोपी के पास फोन लगवाने के लिए गई थी। बातचीत के दौरान पीड़िता की माता द्वारा देर से आने के कारण पूछताछ की गई, उसी समय आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ गलत हरकत की गई तथा किसी को न बताने की धमकी दी गई। दिनांक 16/01/2026 को आरोपी द्वारा पुनः पीड़िता को अपने किराये के कमरे में बुलाया गया, जिससे पीड़िता भयभीत हो गई और उसने अपनी माता को फोन कर बुला लिया। रात्रि होने के कारण अगले दिन दिनांक 17/01/2026 को महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/2026 अंतर्गत धारा 65(2) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 3, 4(2), 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट एवं धारा 3(2)(v), 3(1)(w)(i), 3(1)(w)(ii) एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचनाक्रम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में आरोपी की पता – तलाश की गई, जिसे दिनांक 27/01/2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तथा विधिवत गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।



