A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर में राजस्व वसूली और स्वतंत्रता दिवस तैयारी पर प्रशासन की दो अहम बैठकें सम्पन्न

अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण व 15 अगस्त समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने के दिए सख्त निर्देश

सिद्धार्थनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गौरव श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में राजस्व वाद एवं वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और वसूली कार्य में गति लाने के सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।

 

दूसरी बैठक में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह को पारंपरिक एवं गरिमामय तरीके से मनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण एवं अन्य व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

इन बैठकों में जिले के प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लेकर अपनी-अपनी कार्य योजनाओं की जानकारी दी और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!