
थाना इटवा पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण 02 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग ₹3,00,000/- नकद बरामद
थाना इटवा क्षेत्र अंतर्गत गालापुर मंदिर की दानपेटी से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में थाना इटवा पर मु0अ0सं0 15/2026, धारा 303(2), 334(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में जनपद में हो रही नकबजनी/चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, प्रशांत कुमार प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा पवीन प्रकाश, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में, रवीन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा के नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से संबंधित 02 अभियुक्तों को ग्राम लटेरा, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई लगभग
₹3,00,000/- नकद राशि बरामद की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी
के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस की
बढ़ोत्तरी की गई तथा अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही
पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
सूरज यादव पुत्र रामकिशन, निवासी ग्राम लटेरा, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर।
राजेश वर्मा पुत्र जुगजोधन, निवासी ग्राम लटेरा, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी का विवरणः
चोरी की गई ₹3,00,000/- (लगभग) नकद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह, थाना इटवा ।
सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 हरेन्द्र चौहान, जनपद सिद्धार्थनगर।
उ0नि0 हेमराज वर्मा, थाना इटवा।
उ0नि0 अनिल कुमार ओझा, थाना इटवा।
हे0का0 जनार्दन, हे0का0 पुष्पेन्द्र, का0 अभिनन्दन (सर्विलांस टीम)।
उ0नि0 उपेन्द्र निषाद, उ0नि0 राकेश पटेल, थाना इटवा। का0 रूद्र प्रताप नायक, का0 नरेन्द्र देव चौहान, का0 विकास ओझा, का0 अलका त्रिपाठी, थाना इटवा।

