A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

सुरदहा धान खरीदी केंद्र में परिवहन न होने के कारण किसान परेशान

सतना/नागोद : किसान हितैषी सरकार में किसान हो रहे परेशान , विकास खण्ड नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सुरदहा के खरीदी केंद्र में लगभग पचासों स्टिक लगे है और पूरे केंद्र में धान रखने के लिए कही जगह नही है जिससे किसान की धान की तुलाई नही हो पा रही है,किसान इस भीषण ठंड में ट्रैक्टरों में अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र में कई दिनों से चक्कर लगा रहे है।
आखिर क्यों नही हो रहा परिवहन
किसान हितैषी सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण परिवहन नही हो पा रहा है,उपार्जन समिति के जिम्मेदारो की बेपरवाही किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
उपार्जन समिति के जिम्मेदारो को किसानों की समस्या को देखते हुए सुरदहा केंद्र से परिवहन की अविलम्ब ब्यवस्था करनी चाहिए आप देख सकते हैं इतना बड़ा मैदान होने के बावजूद किसान परेशान हैं

Back to top button
error: Content is protected !!