
नीमच। म.प्र शासन द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहा है । जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने बताया कि जिले में शुक्रवार को आयोजित आयुष शिविरों में 160 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है।
पिपलिया रूण्डी में आयुष शिविर
शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय पिपल्या रावजी द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा , पोषण माह स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शुक्रवार को पिपल्या रूण्डी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श ,गैस , अम्लपित ,साइटीका, हदय प्रमेह,आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई । शिविर में 46 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आबिद खान ने गर्भवती महिलाओं ओर रोगियों को तनाव से मुक्ति , गर्भावस्था का आहार , स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गई। शिविर में सरपंच श्रीमती किरण कुंवर भाटी सरपंच प्रतिनिधि श्री लोकेंद्र सिंह भाटी उपसरपंच श्री बी.ल. दमामी एवं सभी जनपद सदस्य तथा नागरिक उपस्थित थे ।
मुकेरा में आयुष चिकित्सा शिविर
सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत शासकीय आयुर्वेद औषधालय आलोरी गरवाडा के गांव मुकेरा में निःशुल्क आयुर्वेद निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया I इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, रोग निदान एवं आवश्यक औषधियों का वितरण किया। साथ ही, पोषण माह के अवसर पर गर्भवती एवं धात्री माताओं, बच्चों तथा आमजन को संतुलित आहार, पोषण, जीवनशैली और स्वच्छता के बारे जानकारी भी दी गई ।शिविर का 55 रोगियों ने लाभ लिया
ढाकनी में 59 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शासकीय होम्योपैथीक औषधालय ढाकनी पर चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया और आंगनबाड़ी केंद्र , स्कूली बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकता अनुसार होम्योपैथिक औषधि उपलब्ध करवाई गई। शिविर में कुल 59 लाभार्थियों ने लाभ लिया।