A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

स्ट्रीट लाइट घोटाले को लेकर पवनी मे कांग्रेस का धरना,न्याय की माँग तेज

 वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 2 सितम्बर 2025/बिलाईगढ़//नगर पंचायत पवनी में लगभग 60 लाख रुपये के कथित स्ट्रीट लाइट घोटाले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर न्याय की मांग करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए।धरना प्रदर्शन के दौरान श्री साहू ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर लगभग 60 लाख रुपये की राशि व्यय दिखाई गई है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि या तो लाइटें लगी ही नहीं हैं, और जहां लगी हैं, वे खराब या अनुपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि यह घोटाला केवल आर्थिक अनियमितता नहीं, बल्कि जनता के साथ विश्वासघात है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।श्री साहू ने आरोप लगाया कि बिना पारदर्शिता के यह काम ठेकेदारों से सांठगांठ कर किया गया है और इसमें नगर पंचायत के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता भी संदिग्ध है।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पंचायत विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रही है, जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कई निवासियों ने बताया कि रात के समय अंधेरे से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है और असामाजिक गतिविधियों में भी इजाफा हो रहा है।धरने के दौरान श्री साहू ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल पार्टी की नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।वहीं, नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गई है और प्राथमिक स्तर पर जांच प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।इस घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस जहां इसे भ्रष्टाचार का मुद्दा बना रही है, वहीं प्रशासन की चुप्पी से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। आने वाले दिनों में प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!