
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के निर्देश अनुसार एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा उपस्थिति में मकरोनिया के प्रत्येक वार्डों में सफाई अभियान निरंतर जारी है उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 10 शिवा नगर वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया एवं दवाई का छिड़काव भी किया गया। एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष के द्वारा सभी रहवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वार्ड में मुख्य सड़के गलियों में साफ सफाई की गई। रोड किनारे डले मलवे को भी उठाया गया नालियों की साफ सफाई की गई। लोगों को समझाइश दी गई कि बह कचरे को यहां बहा न फेंके कचरे को कचरा गाड़ी में ही डाले। नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष स्थानीय पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग में सभापति बलवंत सिंह ठाकुर,सभी जनप्रतिनिधि के द्वारा सफाई में सहयोग कर श्रमदान किया गया। अध्यक्ष ने बताया में यह अभियान निरंतर जारी है कल यह अभियान वार्ड क्रमांक 11 वृंदावन वार्ड में चलाया जाएगा आप सभी कार्यक्रम में शामिल रहे। मकरोनिया को स्वच्छ सुंदर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है आप सभी इस अभियान में सहभागी बने और मकरोनिया को स्वच्छ सुंदर मकरोनिया बनाने में सहयोग करे । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मकरोनिया पार्षद गण नरेंद्र सिंह ठाकुर निशांत आठिया मुकेश पटेल कमलेश कुशवाह जन भागीदारी समिति अध्यक्ष बंटी राठौर मंडल उपाध्यक्ष राजू मिश्रा बाबूलाल रोहित गोकुल सिंह ठाकुर नरेंद्र तिवारी नरेंद्र रोहित छत्रपाल जाट महिला मोर्चा श्रीमती उमा रजक श्रीमती शिक्षा विश्वकर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा उपयंत्री सत्यम देवलिया, शनि जैन जनप्रतिनिधि गण नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी सफाई मित्र उपस्थित रहे।