स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े जो 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का आज समापन कार्यक्रम ग्राम पंचायत ढोढर में किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सीईओ साहब आदरणीय बलवंत सिंह, श्रीमती हेमलता बसंती लाल चौधरी जनपद सदस्या, श्री युवराज सिंह जी पंवार ब्लॉक समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, श्री जगदीश जी माली सरपंच ग्राम पंचायत ढोढर के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर सरपंच महोदय जगदीश जी माली पंचायत इंस्पेक्टर श्री गणेश जी जोशी एवं उपस्थित ग्रामीण जनों द्वारा माल्यार्पण कर ग्राम सभा की कार्रवाई प्रारंभ की ।
संचालन जनपद के राजीव कुमार आर्य साहब ने किया।
कार्यक्रम में सीओ साहब की पदोन्नति होने पर ग्राम पंचायत ढोढर की ओर से साफा बांध कर साल श्री फल द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभाने वाले परामर्शदाता श्रीमती पुजा पंवार,परामर्शदाता देवीसिंह राठौर, परामर्शदाता गोपाल सिंह राठौर, परामर्शदाता अर्पित
शिकारी, सरसोद ग्राम विकास समिति सचिव नन्द किशोर कालमा, मारुति शिक्षण समिति के सेक्टर प्रभारी लखन सिंह सिसौदिया, चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के सेक्टर प्रभारी विश्वेंद्र माथुर, MSW के छात्र अब्बास बोहरा ,ओम प्रकाश चौधरी, सुनील जामडा का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री युवराज सिंह जी पंवार ने स्वच्छता को स्वभाव बनाने के बारे में बताया गया। उसके बाद आज से हमारा नया अभियान प्रारंभ हो रहा नशा मुक्त भारत इस के बारे में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक आदरणीय मंगल सिंह जी चौहान, ढोढर हल्का नंबर दो के पटवारी साहब श्री उमेश जी रावल, ग्राम पंचायत ढोढर के सचिव नाथूलाल जी
पाटीदार सहायक सचिव दीपक जी टेलर, एमएसडब्ल्यू छात्र अब्बास बोहरा ,सुनील जी जामडा, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गण,छात्र-छात्राएं आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
आभार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता देवी सिंह राठौड़ ने माना।
कार्यक्रम के पश्चात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक युवराज सिंह जी पंवार द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।
Sonbhadra news:स्टेशन रोड से अनहुली बंधा तक विकास की नई राह: पोलवा रोड पिचिंग कार्य का विधिवत उद्घाटन, क्षेत्र में खुशी की लहर
27/12/2025
जिले में लगातार बढ़ रहे ठंड को देखते हुए अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया है कि सभी दस प्रखंडों, नगर निगम के सभी वार्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र में कंबल का वितरण सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंद, गरीबों एवं असहाय लागों को सर्दी में राहत मिल सके।
27/12/2025
Details of military gap year for UK’s under 25s revealed
27/12/2025
(no title)
27/12/2025
Thailand and Cambodia sign ceasefire agreement to halt fierce border conflict
27/12/2025
संत श्री गुलारामजी महाराज का भव्य जागरण सम्पन्न :
27/12/2025
राजस्थान में पंचायत चुनाव की तारीख का आएल कर दिया गया है। 4 चरणो मे होगा चुनाव।
27/12/2025
शीतलहर और कोहरे का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
27/12/2025
सपना कावट बनी मॉडल ऑफ़ द ईयर 2025 फैशन शो की ब्रांड एम्बेसडर
27/12/2025
सपना कावट बनी मॉडल ऑफ़ द ईयर 2025 फैशन शो की ब्रांड एम्बेसडर
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!