
कतरास स्वर्गीय ओपी लाल की पांचवीं पुण्यतिथि लोयाबाद में मनाई गई।कार्यक्रम के आयोजककर्ता रवि चौबे थे जो श्री लाला के बहुत ही नजदीकी सहयोगी रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन और कांग्रेस के भारी संख्या में नेतागण उपस्थित होकर स्वर्गीय लाला लाला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया इस मौके पर एके झा महामंत्री राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने कहा की स्वर्गीय लाल को मजदूर जगत में कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है। ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की स्वर्गीय ओपी लाला एक ईमानदार छवि के नेता थे।जिनको आज भी लोग याद करते हैं जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा की स्वर्गीय ओपी लाला ने कांग्रेस और यूनियन दोनों की सेवा तन मन धन से किया है और इसीलिए धनबाद में अभी भी उन्हें स्मरण किया जा रहा हैं। मौके पर रामप्रीत यादव, शकील अहमद, राजेश्वर सिंह यादव,योगेंद्र सिंह योगी,मिथिलेश कुमार सिंह, समशेर आलम, वैभव सिन्हा,राजू नोनिया, लगन देव यादव, राम बच्चन पासवान, जयप्रकाश चौहान, चांद ख़त,सुरेंद्र सिंह, विमलेश चौबे के साथ-साथ ओपी लाला के बड़े पुत्र सुनील लाला और पुत्रवधू शकुंतला देवी भी उपस्थित रहे।







