
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- दिनांक 22.09.2025 को थाना रहली को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिरारी में चकेश जैन के खेत के सामने रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक की गई, जिसकी पहचान दीपक साहू निवासी चांदपुर के रूप में हुई। शव का पीएम कराया जाकर मर्ग क्रमांक 111/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान फरियादी जमुना साहू के कथनों में यह तथ्य सामने आया कि दीपक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर चोट पहुँचाने से हुई है। कथनों के आधार पर थाना रहली में अपराध क्रमांक 571/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा को तत्काल अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी रहली प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में थाना रहली पुलिस द्वारा की गई सघन पतारसी के दौरान लगातार जुटाई गई सूचनाओं ,साक्ष्यों के आधार पर संदेही रामसेवक पिता हीरालाल साहू उम्र 58 वर्ष निवासी छिरारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि करीब 08 माह पूर्व मृतक दीपक साहू उसकी दुकान पर कार्य करता था, बाद में नौकरी छोड़कर अन्यत्र कार्य करने लगा तथा ग्राहकों को उसके विरुद्ध भड़काने लगा। साथ ही दीपक का आना-जाना लक्ष्मी व हल्ली प्रजापति के घर होने से आरोपी ने उसे मना किया था। दिनांक 21.09.2025 को आरोपी ने दीपक को लक्ष्मी प्रजापति के घर पर देखकर गुस्से में आकर हत्या करने की योजना बनाई। उसी रात आरोपी ने चकेश जैन के खेत के पास दीपक को रोककर लोहे के पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया। आरोपी रामसेवक साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जहां से न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेजा गया प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पर्दाफाश करने में,थाना प्रभारी रहली उपनिरीक्षक सुनील शर्मा,प्रआर 19 विनोद विश्वकर्मा,प्रआर 121 आशीष चौबे,आर 1845 राहुल कुसमरिया,आर 1514 सुरेन्द्र यादव,आर 1609 सतेन्द्र,आर 1542 जितेन्द्र प्यासी,आर 1722 रवि पटेल,चा.आर 1682 सुनील दुबे का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से अज्ञात हत्या प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।