हरदोई :- सण्डीला स्थित संत कृपाल आश्रम की सम्पत्ति विवाद के कारण आश्रम के लोगों को पेयजल व रोशनी के पड़ गए लाले,दोनों पक्षों द्वारा बिजली व पानी बिल न किया जा रहा जमा करीब 4 महीने से बिजली व पानी कनेक्शन कटा सेवादारों सहित आश्रम स्टॉफ को हो रही भारी परेशानी, वैकल्पिक संसाधन भी दे चुके जवाब जनपद हरदोई के सण्डीला स्थिति सन्तकृपाल आश्रम का मामला।