
पुरदिलनगर के पास के सभी गांव मे ईशन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी बढ़ता ही चला जा रहा है हालात ऐसे ही बना रहे हैं बाढ गांव के बाहर रोड पर भी पानी है किसने की हजारों बीघा फसल धान की वह बाजरा की जल मग्न हो गई है जैसे लगभग 15 गांव के खेतों में पानी आ गया हैं किसान पशुओं के लिए चारे के लिए भी परेशान हैं किसानों का कहना है कि हम पशुओं के लिए चारा कहां से लाया जाए खेतों में पानी भरा खड़ा हुआ है वह बरी के नगला रोड पर राहा गीरो को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है भारत गैस एजेंसी गोदाम के बाहर रोड पर पानी भरा हुआ है किसानों का कहना है सरकार कुछ भी नहीं कर रही है सिचावली नवापुर बिहार के नगला इन गांव में पानी भरा होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसानों को