
पुरदिलनगर
कस्बे में तीन बैंकों के एटीएम मशीन लगी हुई हैं लेकिन कोई भी एटीएम मशीन चालू नहीं चालू है तो कैश नहीं है जिसके कारण नगरवासियों को नगदी की परेशानी होती है। बैंको का अवकाश होने पर नगदी निकासी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंको के द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया है जिससे एटीएम महीने चालू हो या फिर खुले। कस्बे में न ही केनरा बैंक का एटीएम खुला न ही भारतीय स्टेट बैंक का। जिन लोगों के पास यूपीई की सुविधा नहीं है उसके लिए बहुत दिक्कत होती है। वैसे बैंको ने ग्राहकों से नगदी की किल्लत से बचने के लिए नगद से ज्यादा डिजिटल लेनदेन करने की अपील की है। बैंको के द्वारा ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन के लिए मैसेज भी भेजे जा रहे है।स्टेट बैंक का एटीएम शटर बंद पाया गया आज और कल बैंक का अवकाश होने के कारण लोगों को एटीएम से पैसे निकालने होते हैं लोगों ने बताया कि आज दिन एटीएम बंद ही रहता है एटीएम बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पुरदिलनगर की बजह लोगों को सिकंदर राऊ एटीएम पर पैसे निकालने के लिए जाना पड़ता है कभी-कभी वह भी एटीएम बंद मिलता है लोगों का कहना है हमें इस परेशानी से निजात दिलाई जाए हमारी समस्याओं का समाधान किया जाएसंजय कुमार ग्राम नगला मान्धाती इन्होंने बताया कि मैं दो-तीन दिन से पैसे निकालने आ रहा हूं एटीएम से एटीएम बंद मिलता है
बृजेश यादवग्राम नगला मान्धाती इन्होंने कहा कि आज दिन स्टेट बैंक का एटीएम बंद रहता है