A2Z सभी खबर सभी जिले की

हारथरस पुरदिलनगर नगर पंचायत कार्यालय में हुई बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पास में 27 करोड़ 88 लाख से होंगे विकास कार्य

पुरदिलनगर नगर में कई बार से नहीं हो पा रही थी वोट बजट बैठक सभा सदस्यों की अन मन के कारण अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा की काफी मेहनत के बाद मेरी सफलतापुरदिलनगर कस्बे की नगर पंचायत आज दिनांक 23 8 2025 को समय 10:00 बजे कार्यालय नगर पंचायत पुरदिलनगर के मीटिंग हाल में अध्यक्ष श्री हर्ष कांत कुशवाहा की अध्यक्षता में बजट बोर्ड बैठक वर्ष वर्ष 2025 व 26 आहुत की गयी बोर्ड बैठक में अनुमानित आय व्यय वर्ष २० 25-26 प्रस्तुत किया गया तथा पढकर सुनाया गया बजट में चर्चा के दौरान सभी सदस्यगणो ने विभिन्न मतों मे संशोधन प्रस्तावित किया जिसे सभी सदस्यगणों ने सर्व सम्मति से स्वीकार किया बजट प्रावधान के अनुसार 27 99 88 लाख सत्ताईस करोड़ निन्यवे लाख आठसी हजार मात्र की अनुमानित आय एवं 27 88 90 लाख सताईस करोड़ आठसी लाख नब्वे हजार मात्र का अनुमानित व्यय का प्रावधान किया गया प्रस्तावित बजटआय व्यय एवं लाभ सहित सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया इसके साथ नगर पंचायत पुरदिलनगर बोर्ड बैठक श्रीमान अध्यक्ष महोदय नगर पंचायत पुरदिलनगर श्री हर्ष कांत कुशवाहा जी की अध्यक्षता में आमंत्रित की गयी जिसमें विकास कार्यों का विचार नगर की साफ सफाई व्यवस्था पर विचार प्रकाश व्यवस्थापेयजल व्यवस्था पर विचार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पर विचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना सीवरेज एवं जल निकासी की योजना तेजल हेतु व्यवस्था योजना एवं अनतयेष्ष्ठि स्थल सौंदर्यकरण पर विचार राज्य सेक्टर की योजना पर विचार एवं अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्व . सम्मति परित किये गये उपयुक्त बैठक में आदेश अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत एवं ममता देवी सभासद महावीर सभासद श्रीमती रूबी जाटव सभासद श्री पंकज कुमार सभासद श्री गौरी शंकर सभासद श्रीमती ममता देवी सभासद श्री ऋषिकांत सभासद श्री भूपेंद्र चौधरी सभासद श्री विनीत कुमार जी सभासद श्रीमती साब नाज सभासद श्री मुनीर अहमद सभासद श्री तहसीन खा सभासद श्री मोहम्मद रजा सभासद श्री कुंदन कुलभूषण सी एम अर्बन फैलो श्री विनय कुमार राघव लिपिक श्री सुमन प्रकाश जैन लिपिक एवं अन्य कार्यालय कर्मचारीगणो की उपस्थिति मे संपन्न हुई बैठक शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा बोर्ड बैठक मैं उपस्थित सभी सभासदगणों धन्यवाद दिया गया

Back to top button
error: Content is protected !!