
अजीत मिश्रा {खोजी}
।। कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन ।।
💫 कप्तानगंज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे पीड़ित परिजन।
💫 पीड़ित परिजनों ने स्कूल वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कर रहे थे मांग।
💫 स्कूल वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की हुई थी मौत।
06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बस्ती ।। कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर पीड़ित परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया । पीड़ित परिजनों का आरोप था कि स्कूल वाहन चालक के खिलाफ सन्तोषजनक कार्यवाही नही की गई है सन्तोषजनक कार्यवाही करने की मांग पर पीड़ित परिजन डटे रहे । मामला तूल पकड़ता देख प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन खत्म कराया और निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
आपको बता दें कि कप्तानगंज थाना के सामने थाना रोड पर डाक घर के पास तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने घर जा रहे बुजुर्ग को मारी ठोकर मार दी हादसे में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव निवासी रामफेर (50) पुत्र गौरी शंकर की मौके पर ही मौत हो गई थी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी । पीड़ित परिजन आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर थाने पर पहुंच कर हंगामा किया था । पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वाहन को कप्तानगंज पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है तो क्यों अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । अज्ञात वाहन के बजाए ज्ञात वाहन के नाम मुकदमा दर्ज किया जाएं । उक्त प्रकरण में सी ओ कलवारी से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो सी ओ कलवारी का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर निकला ।























