आजमगढ़इटावाइतवाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरकुशीनगरगोंडागोरखपुरबलियाबस्तीबहराइचबाराबंकीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। सिद्धार्थनगर: गालापुर मंदिर में दानपात्र तोड़ने वाले 2 चोर गिरफ्तार, ₹3 लाख कैश बरामद।।

।। इटवा पुलिस का बड़ा खुलासा: 4 दिन के भीतर सुलझाई मंदिर की चोरी, दो शातिर अभियुक्त सलाखों के पीछे

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। गालापुर मंदिर दानपात्र चोरी कांड का पर्दाफाश: सिद्धार्थनगर पुलिस ने 02 शातिर चोरों को दबोचा, 3 लाख कैश बरामद।।

रविवार 25 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।

सिद्धार्थनगर।। जनपद की इटवा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रसिद्ध गालापुर बटवासिनी मंदिर में हुई बड़ी चोरी की घटना का महज चार दिनों के भीतर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी किए गए ₹3,00,000 (तीन लाख) की भारी-भरकम नकदी बरामद की गई है।

💫क्या थी पूरी घटना?

बीती 21/22 जनवरी की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने इटवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गालापुर मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें जमा चढ़ावे की राशि पर हाथ साफ कर दिया था। इस घटना से स्थानीय श्रद्धालुओं और क्षेत्र में काफी आक्रोश था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 15/2026, धारा 303(2), 334(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

💫पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी प्रवीण प्रकाश के निर्देशन में एक संयुक्त टीम गठित की गई।

मुखबिर की सटीक सूचना और सर्विलांस की मदद से थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने रविवार को ग्राम लटेरा के पास से दो संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से मंदिर से चोरी की गई तीन लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।

🙈पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण

👉गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इटवा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं:

⭐सूरज यादव पुत्र रामकिशन (निवासी: लटेरा, सिद्धार्थनगर)

⭐राजेश वर्मा पुत्र जुगजोधन (निवासी: लटेरा, सिद्धार्थनगर)

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

💫सराहनीय कार्य करने वाली टीम

इस सफल खुलासे में इटवा थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह, सर्विलांस प्रभारी हरेन्द्र चौहान, उप निरीक्षक हेमराज वर्मा, अनिल कुमार ओझा समेत मुख्य आरक्षी जनार्दन, पुष्पेंद्र, अभिनंदन और कांस्टेबल रुद्रप्रताप नायक, नरेंद्र देव, विकास ओझा व महिला आरक्षी अल्का त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!