A2Z सभी खबर सभी जिले की

28फरवरी 2025को पटना के गाँधी मैदान मे हिंदुस्तानी आवाम. मोर्चा सेक्युलर द्वारा आयोजित होगा दलित समागम सम्मेलन l

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)
*******************
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 28 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर द्वारा आयोजित होगा “दलित समागम” सम्मेलन। जिसमें पूरे बिहार के कोने-कोने से गांधी मैदान में लाखों लोगों का होगा जुटान। गया जिले से भी लगभग 50000 लोग समागम सम्मेलन में होंगे शरीक। उक्त बातों की जानकारी गया परिसदन में प्रेस वार्ता में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मगध प्रमंडल प्रभारी सरोज सिंह, माननीय विधायक बराचट्टी ज्योति देवी , जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ,गया महानगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से दी। सम्मेलन में पार्टी के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री जीतन राम मांझी जी ,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन , पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार तथा पार्टी माननीय विधायक उपस्थित रहेंगे।
बाराचट्टी विधायक श्रीमती ज्योति देवी ने कहा सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश के तमाम गरीबों दलितों के बीच राजनीतिक जागरूकता और एकजुटता के लिए संकल्पित करना तथा अपने कार्यकर्ताओं को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करना है ताकि एनडीए भारी बहुमत से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के अवाम का भरोसा जीतने में कामयाब हो।
जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में जनसंपर्क चलाया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों से समर्पित और ऊर्जावान कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएंगे।

नारायण प्रसाद मांझी
जिला अध्यक्ष
हम(से०)

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!