A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19अन्य खबरे
Trending

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार

वंदे भारत लाइव न्यूज़

भानु पांडे संवाददाता हरिद्वार

 

*हरिद्वार 09 जनवरी 2026*

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 बजे ऋषिकुल ग्राउंड में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुड़की के द्वारा मुज़फ्फरनगर–हरिद्वार परियोजना (NH-334 & 34) पर अधिकृत एजेंसी NHIT Southern Projects Pvt. Ltd. द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से एक निशुल्क हेल्थ एवं आई चेक अप कैंप लगाया गया। जिसका शुभारंभ एक 3 वर्षीय बालिका हरिश्री खंडेलवाल के हाथो से कराया गया। श्री विशाल गोयल, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी आई यू – रुड़की एवं एन एच आई टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संतोष साईं जी द्वारा कार्यक्रम में परिवहन विभाग से उपस्थित सहायक सौभाग्य परिवार अधिकारी से निखिल शर्मा, के सी पलारिया, श्रीमती नेहा झा व श्रीमती वरुणा सैनी का सम्मान किया गया एवं उपस्थित सभी वाहन चालकों का स्वागत करते हुए यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी एवं सभी को अपनी स्वास्थ्य को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में अवगत कराया। आज के कार्यक्रम में हेल्थ चेकअप के लिए आई डॉक्टर्स की टीम जया मैक्सवेल हॉस्पिटल बहादराबाद एवं आई चेक अप के लिए नेत्रधाम हॉस्पिटल की टीम द्वारा सभी ऑटो व ई-रिक्शा चालको एवं बस चालको कि जाँच की गयी। आज के कैम्प में लगभग 11:00 बजे से 2:00 तक लगभग 180 लोगो की आँखों एवं स्वास्थ्य संबंधी जाँच की गयी।

Back to top button
error: Content is protected !!