
पटियाला, 31,मई, 2025 ( संजय शर्मा/रिपोर्ट ) कुछ दिन पहले पटियाला -समाना रोड़ पर इनोवा कार की टक्कर स्कूल वैन से बहुत ही जबरदस्त हुई थी। जिसमें स्कूल के लड़के/लडकीयां घायल हो गये थे और 7 लड़के/लडकीयां की हत्या हो गई थी। खुनी टिपर और इनोवा कार का चालक मुख्य अपराधी रणधीर सिंह है। जो कि लगभग एक महीने से फरार है और उन्होंने अपनी अग्रिम जमानत अदालत में लगाई थी जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इसकी जानकारी देने वाले को प्रशासन और बच्चों के माता-पिता द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। डी एस पी, समाना ——-9592912514 एस एच ओ सदर समाना —–9592912424 सीआईए प्रभारी समाना —–9592950847