
आज दिनांक 09.09.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा पितृपक्ष मेला को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से अस्थाई थाना के सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं अन्य पुलिस शिविरों का निरीक्षण किया गया। पितृपक्ष मेला के दौरान सभी श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें, इसके लिए महोदय के द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध समय पर और प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।