मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली:स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाले नालियो की सफाई का चला विशेष अभियान

 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाले नालियो की सफाई का चला विशेष अभियान।

सिंगरौली: नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के निर्देशन में माह दिसंबर के कैलेंडर अनुसार नगर निगम सिंगरौली द्वारा शहरभर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।अभियान के दौरान विभिन्न जोनों में नालों व नालियों की साफ-सफाई कराई गई। इसके साथ ही लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके तहत आज अभियान चलाकर नाला नालियों की सफाई कर कीटनाशक दवाओ का छिड़काव कराया गया। अभियान के दौरान मोरवा जोन में गायत्री मंदिर के पास बहने वाले नाले, जयंत जोन में गुरुद्वारा के पास पास बहने वाले नाले, ग्रामीण जोन नंदगांव सेक्टर नंबर 3 के पास बहने वाले नाले, नवजीवन बिहार जोन सूर्या नाले तथा वैढन जोन में प्रधानमंत्री आवास के पास बहने वाले नाले की साफ सफाई किया गया। अभियान के नेतृत्व अलग अलग स्थलो में कार्यपालन यंत्री संतोष पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी बी.जी चतुर्वेदी, सहायक यंत्री अभय राज सिंह, उपयंत्री विपिन तिवारी द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!