
कोटा। सर्व समाज सेवा संस्थान की ओर से यूआईटी भवन, अजय आहूजा नगर कोटा में 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश और हाड़ौती अंचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए जोड़ों ने विवाह किया, वहीं हजारों की संख्या में मेहमानों ने आयोजन में शिरकत की।
अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि इस सम्मेलन में 8 गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह पूरी तरह नि:शुल्क कराया गया। संस्थान की ओर से नवविवाहित जोड़ों को डबल बेड, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, बर्तन, मिक्सी, प्रेस, इंडक्शन, गद्दे, चूल्हा, सोफा सहित घर-गृहस्थी का समस्त आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि सर्व समाज सेवा संस्थान हर महीने सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करता है, जिसमें गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को प्राथमिकता देते हुए नि:शुल्क विवाह कराया जाता है। आगामी सम्मेलन 18 जनवरी, 15 फरवरी, 29 मार्च और 12 अप्रैल को कोटा में आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अकरम खान, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल शकूर, उपाध्यक्ष शबनम खान, केशियर वसीम खान सहित मुस्तकीम भाई, अशफाक भाई, मोईन खान, मोशीन खान, फहीम भाई, शमा सैय्यद, इबरत भाई, सलाम भाई, शरीफ भाई, इमरान भाई, इबारत भाई, अल्फैज खान एवं पूरी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।










