मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली :दो दिवस के अंदर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का किया जाये निराकरणः- श्री गौरव बैनल

 

Oplus_131072

 

  • शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो का शत प्रतिशत बनायें आयुष्मान कार्डः-कलेक्टर
  • दो दिवस के अंदर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का किया जाये निराकरणः-गौरव बैनल 

सिंगरौली : शिविर आयोजित कर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे बुजुर्ग जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया है शिविर लगाकर बुजुर्गो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। तथा विभागीय अधिकारी दो दिवस के अंदर अपने विभागो से संबंधित सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो का निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा जिलाधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुयें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ब्लाको में शिविर आयोजित कर छूटे हुयें बुजुर्गो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिए कि शिविर के अलावा भी प्रति दिवस सीएचओ 10 बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाये तथा आशा कार्यकर्ता 5 आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रति दिवस की जानकारी से अवगत करायेगे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिले संचालित कितने चिकत्सालयो में आयुश्मान कार्ड मान्य है उनके संचालको की बैठक भी करायें। कलेक्टर ने वृहद पेयजल योजना के तीनो इकाई के प्रगति की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कर पेयजल उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि चितरंगी क्षेत्रांतर्गत सीएसआर मद से किए जा रहे विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाये साथ ही हर सप्ताह विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा करे ताकि कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।

कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि सघन जॉच अभियान की कार्यवाही चलती रहे साथ ही ऐसी पुराने बसे जो खराब स्थिति में लेकिन यात्रियो का परिवहन कर रही ऐसे बसो की जॉच करे। वही जिला शिक्षा अधिकारी को विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतर रहे इसके लिए विद्यार्थियों को विषयों का रिविजन कराये। साथ चल रहे कोचिंग क्लासेस के संबंध में जानकारी ली। बैठक में धान उपार्जन एवं परिवहन की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि परिवहन कार्य में तेजी लायें तथा मौसम को दृष्टिगत रखते हुयें उपार्जन केन्द्रो में तिरपाल की समुचित व्यवस्था रखे ताकि आकास्मिक वर्षा के दौरान धान भीगे नही।

कलेक्टर ने कलेक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिए कि एक्यूआई की विगत पिछले माह के आकड़े प्रस्तुत करे साथ ही सुनिश्चित करे आकड़ो में एक्यूआई के सभी घटको की मानीटरिंग स्टेसनवार अंकित किया जायें। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर के चौराहो के सौदर्यीकरण हेतु जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियों को आवंटित किया गया है जिन्हे कम्पनियों द्वारा सीएसआर मद से कराया जायेगा। कम्पनियों को आवश्कता अनुसार सहयोग प्रदान करे। उन्होने सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि विगत माह के दौरान छात्रावासो के निरीक्षण हेतु अधिकारियो को निर्देश दिया गया था। उक्त संबंध में अधिकारियो द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस पालन प्रतिवेदन के अनुसार छात्रावासो में आवश्यक रूप से किए जाने वाले मरम्मत कार्यो का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे ताकि छात्रावासो में जो भी कमिया है उन्हे दूर कराया जा सके। साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू अर्जन से संबंधित प्रकरणो का समय पर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन एवं टीएल में लंबित आवेदनो के निराकरण की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाईन में लंबित 50 दिवस, 100 दिवस, 500 दिवस की लंबित शिकायतो के साथ साथ नवम्बर एवं दिसम्बर माह की लंबित शिकायतों का दो दिवस के अंदर निराकरण कर विभागीय अधिकारी पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि शासन की जो भी जन कल्याणकारी योजनाए है पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। वही एलडीएम को निर्देश दिया गया कि हितग्राही मूलक योजनाओ संबंधित जिन बैको में प्रकरण लंबित है उनका निराकरण कराकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करे यदि आवश्यक हो तो बैठक भी आयोजित कराये कोई प्रकरण बैको में लंबित न रहे आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा, एसडीएम माड़ा नंदन तिवारी, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!