रतलाम /प्रारम्भ दुबे /08.04.2024 /रतलाम वार्ड क्र.16 में स्थित हाट की चोकी रोड पर खुली नयी शराब दुकान को बंद कराने के लिए महिलाओ द्वारा धरना प्रदर्शन करके रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया शराब दुकान को बंद कराने के लिए प्रदर्शन विगत 2 अप्रैल से चालू है जिसमें अधिकारियों द्वारा 4 दिन का समय दिया गया था जहां 6 दिन होने के बाद भी जब शराब दुकान बंद नहीं की गयी तो वार्ड महिलाओ द्वारा धरना-प्रदर्शन करके रोड जाम किया गया और महिलाओ का कहना है की शराब की दुकान के पास ही शराब दुकान से महज 30 मीटर की दूरी पर हनुमान जी का अति प्राचीन मंदिर है। और पास ही मस्जिद भी स्थित है । और शराब दुकान से लगा पूजा स्थान भी मौजूद हैं जहा महिलाओ द्वारा बताया गया कि पूजा स्थान पर शराब की बोतले पड़ी दिखाई देती हैं।
महिलाओ के धरना-प्रदर्शन में एक रोजेदार महिला बेहोश भी हो गयी वहीं पास पुलिस चौकी मौजूद है मगर अब तक इनकी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण महिलाओ का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और महिलाओ द्वारा चेतावनी दी गयी है की मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा
वहीं आबकारी अधिकारी सिद्दीकी जी का कहना है कि शराब की दुकान के पास स्थित मंदिर का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो मंदिर यह मान्य नहीं है।